Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, February 21, 2024

सीसीएल और अन्य अवकाश समय से हों स्वीकृत

 प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में रखी गई मांग

संवाद न्यूज एजेंसी

मैनपुरी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक मैनपुरी ब्लॉक अध्यक्ष व्योमशरण सक्सेना के आवास पर जिला अध्यक्ष राजीव यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न महत्वपूर्ण मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मांग की गई कि सीसीएल सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं के सभी अवकाश समय से स्वीकृत किए जाएं।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का समय से निस्तारण कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। ब्लॉक अध्यक्ष व्योम शरण सक्सेना ने कहा कि एनपीएस के दायरे में आने वाले सभी शिक्षक विभाग द्वारा मांगी गई सूचना अतिशीघ्र उपलब्ध कराए। जिससे एनपीएस की ग्रांट शासन से मंगाई जा सके। ब्लॉक मंत्री नंद लाल ने कहा कि एम डी एम एवं रसोइया मानदेय समय से खातों में प्रेषित किया जाए ताकि एमडीएम संचालन में शिक्षकों को कोई परेशानी न हो। वरिष्ठ उपाध्यक्ष यादवेंद्र कृष्ण ने कहा की सीसीएल और अन्य तरह के अवकाशों को समय से स्वीकृत किया जाए।



बैठक में डॉ. मनोज यादव, दलवीर कठेरिया, नवीन कुमार, ब्रजेंद्र सिंह, रामवरन, सुधीर पाल, रूपेंद्र सिंह, रविकांत पाठक, मीना शाक्य, प्रज्ञा श्रीवास्तव, शिप्रा सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

सीसीएल और अन्य अवकाश समय से हों स्वीकृत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link