Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, February 9, 2024

Primary ka master: स्कूलों की थाह लेने निकला बीएसए का अमला, 12 कर्मी मिले अनुपस्थित

 औरैया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को सभी ब्लाकों के बीईओ ने स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान 33 स्कूलों को जांचा गया। कुल 12 कर्मचारी बिना सूचना के नदारद मिले। वहीं भाग्यनगर के लखनपुर प्राथमिक विद्यालय में सुबह 10 बजे तक ताला लगा मिला।

परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों से लेकर शिक्षा मित्र व अनुदेशकों के मनमाने तरीके से स्कूल जाने व शिक्षण कार्य को लेकर गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर नजर आए। औचक ब्लॉकों के स्कूलों पर निरीक्षण कराया गया। निगाहें भाग्यनगर ब्लाक पर टिकी थीं। बीएसए अनिल कुमार स्वयं भाग्यनगर के स्कूलों को जांचने पहुंचे। जबकि अन्य जगहों पर बीईओ को भेजा गया। निरीक्षण की इस कवायद में एक विशेष तरीका अपनाया गया। बीईओ ने अपने के साथ दूसरे ब्लॉकों की भी खाक छानी। इस कवायद में 33 स्कूल जांचे गए।



निरीक्षण के दौरान पीपरपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पढ़ाने की बजाय आपसी वार्ता करते पाए गए। जिन्हें बीएसए ने फटकार लगाई। परिसर में गंदगी भी मिली। इस पूरी जांच-पड़ताल में चार सहायक अध्यापक, छह शिक्षा मित्र व दो अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। शिक्षकों में वैसुंधरा प्रावि. की स्वेता गुप्ता, अनुराधा, संगीता, कंपोजिट खानपुर फफूंद की श्रुति यादव सहायक अध्यापक शामिल रहे। वहीं शिक्षा मित्रों में पुर्वा हिमांचल प्रावि.की समा परवीन, रायसिंह प्रावि. की अंजना व मंजू राजपूत, असेनी प्रावि. के अशोक कुमार, नीलम व गांव तेजल स्थित प्रावि. के लल्ला सिंह शामिल रहे। वहीं बमरौआ में अनुदेशक रामेंद्र प्रताप सिंह व अवलेक यादव अनुपस्थित पाए गए।

------------------

बोले जिम्मेदार----

‘33 स्कूलों का निरीक्षण किया गया है। चार सहायक अध्यापक, छह शिक्षा मित्र व दो अनुदेशक अनुपस्थित मिले हैं। लखनपुर प्राथमिक विद्यालय सुबह 10 बजे बंद मिला है। वहीं पीपरपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पढ़ाने की बजाय वार्ता में तल्लीन मिले हैं। मामले में संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उचित जवाब न मिलने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’-अनिल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

Primary ka master: स्कूलों की थाह लेने निकला बीएसए का अमला, 12 कर्मी मिले अनुपस्थित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link