Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, March 28, 2024

लोकसभा चुनाव के लिए 27 अप्रैल तक मतदाता बनने का अवसर

 लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अगर अब तक आपका नाम मतदाता सूची में नहीं आया है तो परेशान न हों। अभी भी आपके पास अपना नाम सूची में जुड़वाने का अवसर है। अब मोबाइल एप या लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता बन सकते हैं। जिले में नामांकन की आखिरी तारीख छह मई है। इससे 10 दिन पहले तक यानी 27 अप्रैल तक आने वाले आवेदनों को स्वीकार किया जाएगा। नामांकन की आखिरी तारीख से पहले जिले का डेटा फ्रीज होगा। जिसके बाद इस बार मतदाता बनने का अवसर नहीं मिलेगा।



चुनाव आयोग की वोटर हेल्प लाइन वेबसाइट पर वोटर बनने का सबसे आसान तरीका दिया हुआ है। गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर दिए गए विकल्पों को भरकर लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फूलचंद्र ने बताया कि अगर किसी को इसमें परेशानी है तो वो निर्वाचन कार्यालय या फिर बीएलओ से भी संपर्क कर सकते हैं। ध्यान यह देना होगा कि इस अवधि में फॉर्म छह भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाया तो जा सकता है, लेकिन सूची से नाम कटवाने का कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में जो लोग अब तक मतदाता नहीं बन सके हैं वो सभी आवेदन करें।


ऐसे करें आवेदन


गूगल प्ले स्टोर पर वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड करें।


पंजीकरण के बाद दिए गए मोबाइल पर ओटीपी आएगा।


ओटीपी देने के बाद आप पासवर्ड बना सकते हैं।


पासवर्ड बनाने के बाद, आप लॉगइन कर सकते हैं।


वोटर इनफॉर्मेशन विकल्प में फॉर्म सिक्स का विकल्प चुनें।


इसके बार राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र का विकल्प भरें।


आयु, निवास के प्रमाणपत्र को अपलोड करें।


प्रमापणपत्र में जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीएल हाईस्कूल या इंटर का प्रमाणपत्र लगा सकते हैं।


इसे अपलोड करने के बाद आपका नाम मतदाता सूची के लिए इनरोल हो जाएगा। जिसका नंबर आपके मोबाइल पर आएगा।

लोकसभा चुनाव के लिए 27 अप्रैल तक मतदाता बनने का अवसर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link