Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, March 19, 2024

मर्दाना ताकत हासिल करने के चक्कर में गुरुजी हुए ठगी के शिकार, केस दर्ज

 तरयासुजान, कुशीनगर। थानाक्षेत्र के सलेमगढ़ स्थित एक परिषदीय विद्यालय के शिक्षक से जालसाजों ने मर्दाना ताकत बढ़ाने के नाम पर लाखों रुपए की लूट की है। पुलिस ने शिक्षक के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश में जुटी है। पुलिस को दिये तहरीर में शिक्षक ने बताया है कि जब वह स्कूल जा रहे था तो रास्ते में सलेमगढ़ चौराहे के समीप लघुशंका के उपरांत जडी_बूटी बेचने वाले गिरोह ने उन्हें झासे में ले लिया। उनके पास टैंट शुदा एक वाहन भी था। जिस पर जडीबुटी के बैनर लगे थे।



 वे मुझे नाड़ी जांच के नाम पर वाहन में ले गये और किडनी व मरदाना ताकत में संभावित कमी बता कर क्रमशः चार लाख पच्चीस हजार तक की लूट की और दवा के नाम पर एक एक पुड़िया देते रहे। हद तो तब हुई जब जालसाजों ने शिक्षक के प्राइवेट पार्ट का वीडियो बना कर उनसे दो लाख की फिरौती मांगनी शुरू कर दी। इससे पहले उन लोगों ने नशे की दवा खिला कर सोने की चैन भी लूट ली थी। इससे भी बड़ी बात तो यह है कि उन लोगों ने इस ईलाज के लिए बकायदे शिक्षक से शपथ पत्र भी बनवाया था। शिक्षक ने यह भी बताया है कि शपथ पत्र से संबंधित सरकारी मोहर व पूरा साजो सामान वाहन में उनके साथ था। इस संबंध में थानाध्यक्ष अशुतोष सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जालसाजों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

मर्दाना ताकत हासिल करने के चक्कर में गुरुजी हुए ठगी के शिकार, केस दर्ज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link