Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, March 19, 2024

शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में विद्यार्थियों को दी गयी विदाई

 शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में विद्यार्थियों को दी गयी विदाई 

पटवध (आजमगढ़)। शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज के प्राथमिक विद्यालय सेठारी पर शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी के साथ कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में निरुपमा गुप्ता डायट मेंटर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एसआरजी रामबदन यादव तथा एसआरजी जयशंकर सिंह उपस्थित रहे।



मुख्य अतिथि निरुपमा गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम को प्रस्तुति दी। एसआरजी राम बदन यादव ने निपुण लक्ष्य के विषय में विस्तार से चर्चा किया। एआरपी बिलरियागंज अरविंद सिंह, करूणेश पांडे, संजय सिंह ने भी बच्चों एवं अभिभावकों से चर्चा परिचर्चा किया। डायट मेंटर निरुपमा गुप्ता ने कहा कि यह विद्यालय अपनी कड़ी मेहनत से क्षेत्र के प्राइवेट विद्यालयों को पीछे छोड़ रहा है। विदा होने वाले बच्चों को उपहार स्वरूप स्टील का प्लेट, गिलास तथा पेन, पेंसिल, वितरित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गोरख यादव, उषा राय प्रधानाध्यापिका, प्रवीण मिश्रा, सुभौती गुप्ता, कुसुम पांडे, कविता, ममता तथा धर्मेंद्र मिश्रा, मनीष राय, अभिनेश राय, अनिल कुमारी राय, नीलम राय, बिंदु प्रभा सिंह, पंकज राय आदि उपस्थित रहे। संचालन विद्यालय की अध्यापिका गरिमा अस्थाना ने किया।

शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में विद्यार्थियों को दी गयी विदाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link