Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, April 16, 2024

बोर्ड में फेल 46 लाख की नहीं रुकेगी पढ़ाई, मिलेगा प्रवेश

 नई दिल्ली: दसवीं और बारहवीं में


फेल होने वाले छात्रों से स्कूल अब किनारा नहीं कर सकेंगे। न ही उन्हें नियमित छात्र के रूप में दाखिला देने से मना कर पाएंगे। शिक्षा मंत्रालय ने दसवीं और बारहवीं में फेल होने वाले छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के लिए पहल तेज की है। इसके तहत स्कूल उन्हें नियमित छात्र के रूप में दाखिला देंगे और उनके लिए नियमित कक्षाएं भी आयोजित कराऐंगे। वहीं उन्हें दिए जाने वाले प्रमाण पत्रों में भी कहीं भी उनके फेल होने या फिर एक्स छात्र जैसा कोई जिक्र भी नहीं रहेगा।



शिक्षा मंत्रालय ने यह पहल उस समय तेज की है, जब देश में हर साल औसतन 46 लाख छात्र दसवीं और बारहवीं में फेल हो जाते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में दसवीं में 27.47 लाख और बारहवीं में 18.63 लाख छात्र फेल हुए थे। इनमें से अधिकांश राज्यों में छात्रों को नियमित छात्र के रूप में दाखिला नहीं दिया गया। ऐसे में फेल होने वाले करीब 55 प्रतिशथ छात्रों ने दोबारा कहीं भी दाखिला


• नियमित छात्र के रूप में कक्षाएं, मार्कशीट में दर्ज नहीं होगा फेल


अभी फेल छात्रों को नहीं मिलता प्रवेश, प्राइवेट देते हैं परीक्षा


नहीं लिया। इन छात्रों ने पढ़ाई छोड़ दी और दूसरे काम-धंधों में लग गए। मंत्रालय का मानना है कि यदि फेल होने वाले इन छात्रों पर ध्यान दिया जाए, तो इनमें से अधिकांश पढ़ाई जारी रख सकते हैं और अपने भविष्य को नए सिरे से संवार सकते हैं।


मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक आंध्र प्रदेश ने दसवीं और बारहवीं में फेल होने वाले छात्रों के लिए कुछ ऐसी ही पहल की है। अब से उन्हें स्कूलों में फेल होने के बाद फिर से नियमित छात्र के रूप में दाखिला दिया जा रहा है। मंत्रालय का मानना है कि स्कूली छात्रों के तैयार किए जा रहे पहचान पत्र से इसमें और आसानी होगी। क्योंकि इसके जरिये छात्रों को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। सूत्रों की मानें तो इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय की


ओर से सभी राज्यों को जल्द ही निर्देश जारी करने की तैयारी है।

बोर्ड में फेल 46 लाख की नहीं रुकेगी पढ़ाई, मिलेगा प्रवेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link