Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, April 16, 2024

बीएसए ने सोमवार को सात स्कूलों का किया निरीक्षण , नदारद मिले हेडमास्टर

 औरैया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने सोमवार को सात स्कूलों का निरीक्षण किया। इसमें परिषदीय से लेकर एडेड स्कूल शामिल रहे। एक स्कूल में हेडमास्टर नदारद मिले जबकि एडेड स्कूल में नामांकन के सापेक्ष छात्र संख्या न के बराबर पाई गई। ऐसे में छह स्कूलों को लेकर बीएसए ने नोटिस जारी करने के लिए कहा है।

बीएसए अनिल कुमार सबसे पहले जनता बालिका विद्यालय जूनियर हाईस्कूल भाग्यनगर पहुंचे। एडेड स्कूलों में रजिस्टर में छात्रों का कुल नामांकन 72 पाया गया जबकि मौके पर महज छह छात्र एक ही कक्षा में बैठे मिले। वहीं शिक्षक अन्य कमरों में बातचीत करने में लगे थे। इसके बाद बीएसए उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय पुख्ता अछल्दा पहुंचे। जहां नामांकन 90 के सापेक्ष महज 18 बच्चे मिले। इस पर शिक्षकों को फटकार लगाई।



इसके बाद बीएसए सराय पुख्ता के परिषदीय स्कूल पहुंचे। जहां बेहतर माहौल मिला। इस कड़ी में बीएसए महालक्ष्मी माध्यमिक विद्यालय पुर्वा माधव सिंह पहुंचे। जहां हेडमास्टर अनुग्रह सिंह तोमर अनुपस्थित मिले। कुल नामांकन 39 के मुकाबले महज छह छात्र मिले। चिंता जताते हुए बीएसए ने नाराजगी जताई। इसके बाद बीएसए सहार की ओर निकले। जहां उच्च प्राथमिक विद्यालय पुर्वा पुराना पहुंचे। जहां कुल नामांकन 45 के सापेक्ष महज 10 छात्र मिले। वहीं स्कूल परिसर में ट्रैक्टर खड़ा मिलने पर नाराजगी जाहिर की।


इसके बाद प्राथमिक विद्यालय पुर्वा भगत पहुंचे। जहां व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय अघारा सहार में बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर नाराजगी जाहिर की। बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि छह स्कूलों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अनुपस्थित मिले हेडमास्टर से जवाब मांगा गया है। निरीक्षण में मिली खामी का उचित जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई

 की जाएगी।


बीएसए ने सोमवार को सात स्कूलों का किया निरीक्षण , नदारद मिले हेडमास्टर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link