एनएच 107 पर मुरलीगंज के पड़वा नवटोल चौक के निकट बाइक से मधेपुरा की ओर जा रहे शिक्षक को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक चालक हेलमेट भी पहने हुए थे, बावजूद उन्हें सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई। इधर, टक्कर मारने के बाद कार चालक
मौके से फरार हो गए। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही घायल की मौत हो गई। घटना रविवार की सुबह करीब 9 बजे की है। नवटोल चौक से पश्चिम पेट्रोल पंप के समीप नगेंद्र सिंह के घर के समीप यह दुर्घटना घटी। मृतक की शिनाख्त कुमारखंड थाना क्षेत्र के बैसाढ़ वार्ड छह निवासी शंभू कुमार सुमन के रूप में की गई।