Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, April 29, 2024

Primary ka master Bihar: सात दिनों में गायब पाये गये 2,808 शिक्षक

 पटना। राज्य के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी में चल रही विशेष कक्षा से सात दिनों 2,808 शिक्षक बिना किसी सूचना के फरार पाये गये हैं। फरार पाये गये शिक्षकों पर फरारी वाले दिन के वेतन कटौती की गाज गिरी है।



सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टी चल रही है। 15 मई तक चलने वाली गर्मी की छुट्टी में सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष के 3री से 8वीं कक्षा के बच्चों की विशेष कक्षाओं के साथ ही 5वीं, 8वीं, 9वीं एवं 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें शामिल नहीं होने वाले छात्र- छात्राओं की दो घंटे की विशेष कक्षाएं सरकारी सबेरे आठ से 10 बजे तक लग रही हैं। विशेष कक्षा में मिशन दक्ष के 3री से 8वीं कक्षा के बच्चों की विशेष कक्षाओं के साथ ही 5वीं, 8वीं, 9वीं एवं 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य कक्षाओं के बच्चों को भी आने की इजाजत है। प्राइमरी-मिडिल स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन भी मेन्यू के हिसाब से कराये जा रहे हैं।


विशेष कक्षा के संचालन की स्थिति का जायजा लेने के लिए हर दिन स्कूलों के इंस्पेक्शन कराये जा रहे हैं। इंस्पेक्शन रिपोर्ट पर काररवाई भी हो रही है। स्कूलों में जिस दिन (15 अप्रैल) से गर्मी छुट्टी चल रही है, उस दिन से लेकर 25 अप्रैल तक के सात कार्यदिवस को लें, तो 2,808 शिक्षक बिना किसी सूचना के गायब पाये गये। ऐसे शिक्षकों की संख्या 15 अप्रैल को 291 थी। लेकिन, यह संख्या बढ़ कर 18 अप्रैल को 309 पर पहुंच गयी। इस संख्या में 19 अप्रैल को और इजाफा हुआ। उस दिन यह संख्या बढ़ कर 357 पर पहुंच गयी। ऐसे शिक्षकों की संख्या बढ़ कर 20 अप्रैल को 485 पर पहुंच गयी।


हालांकि, बिना किसी सूचना के गायब शिक्षकों की संख्या में 22 अप्रैल को कमी आयी। यह संख्या उस दिन घट कर 476 पर पहुंच गयी। लेकिन, उसके अगले कार्यदिवस 24 अप्रैल को यह संख्या बढ़ कर 479 पर पहुंच गयी। उसके अगले दिन 25 अप्रैल को यह संख्या घट कर 411 पर पहुंच गयी।

माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के 86,381 नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए 24.59 करोड़ रुपये राशि जारी हुई है।


ये सभी ऐसे नियोजित शिक्षक हैं, जिनके वेतन पर खर्च होने वाली शतप्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करती है। इनमें नगर, प्रखंड तथा पंचायत के प्रारंभिक विद्यालयों के 52173 शिक्षक और माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के नगर एवं जिला परिषद निकाय के में 34,208 शिक्षक को वेतन दिया जाना है। इस बाबत शिक्षा विभाग द्वारा ने जरूरी दिशा- निर्देश दिये गये हैं। स्वीकृत की गयी राशि में से प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों के लिए 14.65 अरब और माध्यमिक नियोजित शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए 9.93 अरब रुपये हैं।

Primary ka master Bihar: सात दिनों में गायब पाये गये 2,808 शिक्षक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link