Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, April 19, 2024

प्रोन्नतिः प्राचार्य को प्रभार देने के मामले में बेन बीईओ व डीईओ आमने-सामने

 बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में स्नातकोत्तर व स्नातक शिक्षकों के एचएम पद पर अपने ही वेतनमान में पदस्थापन मामले में रोज नये-नये मामले सामने आ रहे हैं। प्रोन्नत शिक्षकों को आवंटित स्कूलों में योगदान व प्रभार दिलाने में बेन प्रखंड की बीईओ किरण कुमारी व डीईओ राजकुमार आमने-सामने आ गए हैं।



प्रोन्नत शिक्षक योगदान के मामले पर डीईओ से कई बार गुहार लगा चुके हैं। डीईओ ने चार अप्रैल को पत्र जारी कर रहुई प्रखंड के सोसंदी स्कूल में प्रोन्नत एचएम को प्रभार दिलाने का आदेश दिया। जबकि, बेन प्रखंड के कोल्लुआ मध्य विद्यालय के एचएम के प्रभार मामले में बीईओ किरण कुमारी ने आचार संहिता का हवाला देकर प्रोन्नत एचएम को योगदान नहीं कराने की बात कही। बीईओ ने बताया कि डीईओ के आदेश पर फिलहाल शिक्षक को बीआरसी में योगदान कराकर उपस्थिति बनाने का आदेश दिया गया है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद स्कूलों में योगदान कराया जाएगा। डीईओ राज कुमार ने 15 मार्च को एचएम प्रोन्नति प्रक्रिया पूरी कर एचएम पद परपूर्णकालिक रूप से कार्य करने के लिए प्रोन्नत शिक्षकों को आवंटित स्कूलों में योगदान करने का आदेश दिया था। पत्र में स्पष्ट रूप से कहा था कि मध्य विद्यालय के एचएम पद पर  पदस्थापन के बाद कोई वित्तीय या अन्य दावा अनुमान्य नहीं होगा। इस आदेश के बाद कई शिक्षकों ने योगदान देकर प्रभार भी ग्रहण कर - लिया। लेकिन, कई शिक्षकों को प्रभार नहीं दिये जाने का मामला अब तक चर्चा में है। उदाहरण के रूप में रहुई प्रखंड के सोसंदी, एकंगरसराय के केशोपुर व बेन प्रखंड के कोल्लुआ स्कूलों समेत कई और विद्यालय शामिल हैं।

प्रोन्नतिः प्राचार्य को प्रभार देने के मामले में बेन बीईओ व डीईओ आमने-सामने Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link