अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। स्थानांतरण की मांग को लेकर मंगलवार शाम प्रदेशभर से आए जेबीटी शिक्षकों ने शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा के घर का घेराव किया। देर रात तक शिक्षक घर के बाहर डटे रहे। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, वे कहीं नहीं जाएंगे। हालांकि दो दिन पहले ही जेबीटी शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा से मिला था। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद फाइल पास कर दी जाएगी। उनका कहना है कि मंगलवार दोपहर ही फाइल पास कर मुख्यमंत्री के पास भेज दी गई।
शिक्षकों ने बताया कि मई 2017 में 9210 शिक्षकों की भर्ती की गई थी। काउंसलिंग के बाद अलग-अगल जिलों में उनकी तैनाती कर दी गई थी। लंबे समय से इनकी मांग थी कि उन्हें उनके जिलों में घरों के पास स्कूल दिए जाएं। शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व में इसे हरी झंडी दे दी गई थी, लेकिन आचार संहिता के कारण मामला अटका हुआ था। अब चुनाव आयोग से मंजूरी के बाद उनके मनपसंद स्कूलों में पोस्टिंग दी जानी है। काफी समय से मामला अटका होने के कारण और अब भी स्थिति साफ न होने से नाराज शिक्षक प्रदेश भर से मंगलवार देर शाम फरीदाबाद पहुंचे। उन्होंने सेक्टर-21 स्थित शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा के घर का घेराव किया।
--
पोस्टिंग प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई
दो दिन पूर्व जेबीटी शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल हमसे आकर मिला था। इस मामले में मंगलवार दोपहर चुनाव आयोग की सहमति के बाद पोस्टिंग प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है और फाइल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास भेज दी गई।
- सीमा त्रिखा, शिक्षा मंत्री, हरियाणा

