Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, April 3, 2024

मतदाता जागरूकता रैली: अपनी ही सरकार है, वोट देना अधिकार है..., वोटरों को जगाने सड़कों पर उतरे विद्यार्थी

 अपनी ही सरकार है- वोट देना अधिकार है, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो... यह नारे लगाते हुए मंगलवार को रॉबर्ट्सगंज नगर की सड़कों पर स्कूली बच्चों ने रैली निकाली। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आदर्श इंटर कॉलेज से निकली रैली नगर के विभिन्न वार्डों में गई। 



छात्र-छात्राओं ने लोगों को मताधिकार की महत्ता समझाते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। डीआईओएस राजेंद्र यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद हाथों में आकर्षक स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतरे। 

नगर में लोगों से मिलकर उन्हें एक जून को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबको मतदान करना जरूरी है। रैली में प्रधानाचार्य संतोष सिंह सहित अन्य शिक्षक-कर्मचारी शामिल रहे।

मतदाता जागरूकता रैली: अपनी ही सरकार है, वोट देना अधिकार है..., वोटरों को जगाने सड़कों पर उतरे विद्यार्थी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link