परिषदीय स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग
जासं, सिद्धार्थनगरः राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई के लिए जो शेड्यूल तय किया गया है, वह पूरी तरह से अव्यवहारिक है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विद्यालय साढ़े आठ से दोपहर दो बजे तक संचालित किया जा रहा है, जबकि दो बजे काफी गर्मी पड़ती है। ऐसे में विद्यालयों को संचालन साढ़े सात से साढ़े 12 बजे तक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी एसी कमरों में बैठक मनमाना आदेश जारी कर देते हैं, संगठन इसका विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की पीड़ा को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए शेड्यूल तय करने के पहले शिक्षक प्रतिनिधियों, अभिभावकों से राय ली जानी चाहिए।

