Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, April 19, 2024

संवरेंगे स्कूल फिर चलेगा कायाकल्प अभियान

 प्रतापगढ़। जिले के परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदलने के लिए कायाकल्प योजना एक बार फिर शुरू की जाएगी। इसके तहत सभी सरकारी विद्यालयों में छत की मरम्मत, फर्श पर टाइल्स और इंटरलॉकिंग टाइल्स समेत तमाम काम कराए जाएंगे। जिले के लगभग 436 स्कूलों में अभी तक कायाकल्प से काम नहीं कराया गया है। कुछ ऐसे विद्यालय हैं, जहां बुनियादी सुविधाएं अभी तक नहीं हैं। इन विद्यालयों में चहारदीवारी तक नहीं बनी है। ग्राम पंचायतों में बीते दिनों चलाए गए कायाकल्प अभियान से अधिकांश स्कूलों की सूरत बदल गई है। कायाकल्प की सफलता को देखते हुए अब उन स्कूलों में जरूरी सुविधाएं पहुंचाने की मुहिम होगी, जहां अभी तक बुनियादी काम नहीं हुए हैं।



डीपीआरओ आलोक कुमार सक्सेना ने बताया कि ग्राम पंचायतों में स्थित सरकारी स्कूलों में बाउंड्रीवाल का निर्माण प्राथमिकता पर कराया जा रहा है। कायाकल्प अभियान से स्कूलों में सभी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने में मदद मिलेगी। सं

वाद

संवरेंगे स्कूल फिर चलेगा कायाकल्प अभियान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link