प्रधानाध्यापक सुबह आठ बजे के पहले निकलेंगे बच्चे लाने
पटना : राज्य के सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक सुबह आठ बजे के पहले अपने-अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में घूमेंगे और बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करेंगे। उसके बाद आठ बजे से मिशन दक्ष की विशेष कक्षाओं के साथ अन्य कक्षाओं के बच्चों की विशेष कक्षाएं लगेंगी। 10.05 बजे से बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसे जाएंगे। यह निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक कार्य दिवस को होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिया गया है।
बता दें कि सरकारी विद्यालयों में चल रही गर्मी की छुट्टी में प्रत्येक कार्य दिवस को सबेरे आठ से 10 बजे तक दो घंटे की विशेष कक्षाएं चल रही हैं। ये विशेष कक्षाएं वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें में शामिल नहीं हुए बच्चों के लिए है। इसके कि 10.05 बजे से बच्चों को कराया जाएगा मध्याह्न भोजन, शिक्षक विशेष कक्षा में आने के लिए करेंगे छात्र-छात्राओं को प्रेरित
साथ ही अन्य कक्षाओं के बच्चों को भी विशेष कक्षाओं में आने की अनुमति है। विशेष कक्षाओं के संचालन के बाद बच्चों के बीच मध्याह्न भोजन भी परोसे जा रहे हैं। 15 अप्रैल से चल रही गर्मी की छुट्टी 15 मई तक चलेगी। इस बीच शिक्षा विभाग की राज्यस्तरीय वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देश के मुताबिक पूर्वाह्न 11 बजे से प्रत्येक संकुल संसाधन केंद्र पर वीडियो कांफ्रेंसिंग होगी। उसमें सभी प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल होंगे। संकुल संसाधन केंद्र पर एक रजिस्टर में सभी प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।