Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, April 26, 2024

Primary ka master Bihar: केके पाठक की बात न मानने वाले पांच शिक्षकों पर कार्रवाई, एक दिन का वेतन कटा और मिला कारण बताओ नोटिस

 बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का आदेश न मानने वाले पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही उनका एक दिन का वेतन भी काटा गया है। दरअसल, शिक्षा विभाग की सख्ती के बावजूद स्कूलों में अनाधिकृत रुप से शिक्षक-कर्मियों के गायब रहने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभागीय आदेश पर जिला स्तर से निर्धारित रोस्टर के अनुसार स्कूलों का प्रतिदिन औचक निरीक्षण जारी है। इस सिलसिले में 20 अप्रैल को सीतामढ़ी जिले के बथनाहा, डुमरा, परसौनी, सोनबरसा और सुरसंड में चले औचक निरीक्षण में पांच शिक्षक-कर्मी बिना सूचना स्कूल से अनुपस्थित पाए गए थे। उसके बाद निरीक्षण पदाधिकारी ने वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट कर दिया।


औचक निरीक्षण में बिना सूचना स्कूल में अनुपस्थित पाए गए जिन पांच शिक्षक-कर्मी की सूची डीईओ द्वारा विभाग को भेजी गई है। उनमें बथनाहा के मवि. कमलदह की शिक्षिका चंदा कुमारी, डुमरा के प्रावि. रामनगर की रीता कुमारी, परसौनी के उत्क्रमित उवि. परसौनी खिरोधर की सुनीता कुमारी, सोनबरसा के प्रावि. राजवाड़ा अनुसूचित जाति टोल की मीना कुमारी और सुरसंड के उमावि. डाढ़ाबारी की शिखा कुमारी शामिल हैं।




इस मामले में डीईओ ने संबंधित बीईओ और निरीक्षण अधिकारी की रिपोर्ट पर गायब पाए गए शिक्षक-कर्मियों का एक दिन का वेतन कटौती करते हुए इसकी सूचना विभाग को भेज दी है। साथ ही बिना सूचना अनुपस्थित रहने के मामले में स्पष्टीकरण पूछा गया है। बताया गया है कि अब राज्य स्तर से विभाग के माध्यम से ही संबंधित शिक्षकों पर आगे कार्रवाई होनी है। ऐसी स्थिति में अब अनाधिकृत रुप से स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों की खैर नहीं है। जानकारों की मानें तो राज्य स्तर पर विभाग द्वारा संबंधित शिक्षक-कर्मियों को कार्रवाई मुक्त करना काफी लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है।


Primary ka master Bihar: केके पाठक की बात न मानने वाले पांच शिक्षकों पर कार्रवाई, एक दिन का वेतन कटा और मिला कारण बताओ नोटिस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link