Bihar: चुनाव करा घर लौट रहे शिक्षक घायल, इलाज के दौरान मौत
मानपुर, एक संवाददाता। चुनाव कराने के बाद बाइक से घर लौट रहे शिक्षक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये। जख्मी हालात पुलिस ने उन्हें जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह करीब चार बजे मौत हो गयी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
पटना के रहने वाले थे शिक्षक सोलंकी दुबेः पटना के रानीघाट महेन्द्र के रहने वाले 55 वर्षीय सोलंकी दुबे बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शादीपुर मिडिल स्कूल में फिजिकल शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरूआ से चुनाव कराने के बाद वह बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कंडी के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गये। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। विद्यालय के शिक्षक व छात्रों ने किया शोक व्यक्त शनिवार को फिजिकल शिक्षक की मौत की सूचना मिलते ही शादीपुर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राएं अवाक रह गयी। लोगों ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त की।
■ पटना रानीघाट महेन्द्र के रहने वाले थे 55 वर्षीय सोलंकी दुबे
■ कंडी नवादा के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से हो गये थे घायल
■ शनिवार की अहले सुबह जेपीएन में इलाज के दौरान हो गयी मौत

