औचक निरीक्षण में मिले महज दो छात्र
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अपर
मुख्य सचिव के आदेश के बावजूद स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में सुधार नहीं हो सका। शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ने उच्च माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल में मात्र दो बच्चे उपस्थित थे। इस पर उप निदेशक ने काफी नाराजगी व्यक्त की। डीईओ ने एचएम समेत सभी शिक्षकों के एक सप्ताह के वेतन की कटौती का आदेश दिया। राज्य मुख्यालय के शिक्षा उपनिदेशक ने उच्च माध्यमिक विद्यालय उनसर का औचक निरीक्षण किया। हाईस्कूल में मात्र दो बच्चे मिले। शिक्षक भी इस पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जबकि इस स्कूल में 300 से अधिक बच्चे नामांकित हैं।