27 तक जमा नहीं हुआ एडवाइस तो कटेगा वेतन
मुजफ्फरपुर। हर महीने की 25 से 27 तारीख के बीच एडवाइस जमा नहीं हुआ तो अधिकारियों-कर्मियों का सात दिनों का वेतन कटेगा। सभी बीईओ, लेखा सहायक को इसे लेकर निर्देश मिला है। समय पर एडवाइस नहीं देने के कारण शिक्षकों के लटक रहे वेतन को लेकर यह सख्ती की गई है। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी लेखापाल, प्रखंड संसाधन केन्द्र आदि पर यह सख्ती की गई है।