आज काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे सभी शिक्षक
शिक्षा विभाग के नीतियों के विरुद्ध शिक्षकों में भारी रोष है। शिक्षक संगठन भी अब धीर-धीरे अपनी-अपनी चुप्पी तोड़ने लगे हैं। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है। इसकी शुरुआत शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हो रही है। बात नहीं बनी तो स्कूलों की संपूर्ण तालाबंदी भी जाएगी।
राज्य संघ के आह्वान पर शुक्रवार को गया समेत राज्य के विभिन्न जिलों में शिक्षक काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे। संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिक्षकों के आंदोलन की जानकारी दी है। अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की तानाशाही रवैया से पूरे राज्य के शिक्षक परेशान हैं। उनके द्वारा जारी किए विभिन्न आदेशों से ऐसा प्रतीत होता है कि इस विभाग के पदाधिकारियों का मस्तिष्क खराब हो चुका है। श्री शर्मा ने कहा है कि इन आदेशों के विरूद्ध आपको कई पत्र भेजे जा चुके हैं लेकिन आपके स्तर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। शिक्षा विभाग के आदेशों से शिक्षक व शिक्षार्थियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। 24 मई को विरोध स्वरूप सभी शिक्षक काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे। बावजूद इसके विभाग ने अपने गलत आदेशों को वापस नहीं लिया तो बाध्य होकर राज्य के सभी विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की जाएगी। इससे शिक्षा में जो क्षति होगी, इसके लिए राज्य सरकार खुद जिम्मेवार होगी।
.jpg)
