Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, May 24, 2024

बच्चों को एफएलएन कीट नहीं मिली तो सस्पेंड होंगे एचएम

 बच्चों को एफएलएन कीट नहीं मिली तो सस्पेंड होंगे एचएम 

शहर के हरिदास सेमिनरी प्लस टू स्कूल में गुरुवार को लेखा सहायक और प्रखंड साधनसेवियों की जिलास्तरीय बैठक हुई। इसमें प्रखंडों में मासिक गुरु गोष्ठी के आयोजन नहीं होने पर चर्चा की गई और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीपीओ प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान दुर्गा यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मासिक गुरु गोष्ठी नहीं होने से समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन की स्थिति बहुत धीमी है। इसलिए सभी प्रखंडों में मासिक गुरु गोष्ठी का नियमित आयोजन कराएं। इस दौरान चहक माड्यूल आधारित गतिविधियों के क्रियान्वयन, विद्यालयों में यूथ व इको क्लब और साइंस व मैथ क्लब के गठन की स्थिति शाला-सिद्धि अंतर्गत विद्यालयों की स्व मूल्यांकन की स्थिति आदि की समीक्षा की गई। साथ ही इस समीक्षा बैठक में बीआरपी के कार्यों, एफएलएन के गठन, साप्ताहिक व मासिक मूल्यांकन पर भी चर्चा हुई। निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में शत-प्रतिशत बच्चों को एफएलएन कीट नहीं मिला तो संबंधित हेडमास्टरों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। 



एफएलएन कीट के वितरण की स्थिति की हुई समीक्षा


साधनसेवियों को बताया गया कि राज्य परियोजना निदेशक ने गया जिले में स्कूलों के निरीक्षण के दौरान एफएलएन कीट के वितरण की स्थिति पर काफी नाराजगी व्यक्त की थी। इसके लिए उन्होंने जिलास्तरीय कर्मियों के वेतन कटौती का भी निर्देश दिया। बताया गया कि राज्य परियोजना निदेशक अगले सप्ताह फिर गया जिले में एफएलएन कीट वितरण कार्य की समीक्षा करेंगे। सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नामांकित कक्षा एक, दो व तीन के छात्र को शत-प्रतिशत एफएलएल स्कूल कीट उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिए पूर्व में 70% कीट उपलब्ध करा दिया गया है। शेष 30% कीट भी नामांकन के अनुरूप उपलब्ध कराया गया है जिसका शत-प्रतिशत वितरण कराना है। यदि स्कूलों में एफएलएन कीट मिला तो विद्यालय प्रधान के निलंबन के साथ प्रखंड के सभी बीपीएफयू कर्मियों की पांच प्रतिशन वेतन की कटौती कर ली जाएगी। मौके पर डीपीओ स्थापना विद्यानंद ठाकुर, एपीओ समर विजय सिंह, रामाशीष राम, बिनय कुमार, कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार व बबलु कुमार समेत सभी लेखा

बच्चों को एफएलएन कीट नहीं मिली तो सस्पेंड होंगे एचएम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link