शिक्षिका की वेतन कटौती पर जताया आक्रोश
पटना। बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की नगर माध्यमिक शिक्षिका सीमा कुमारी के सोशल मीडिया पर बयान देने के बाद शिक्षा विभाग के निर्देश पर डीईओ पटना ने सात दिनों की वेतन कटौती की है। स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। इसको लेकर अब शिक्षक संघ में काफी आक्रोश है। कार्रवाई के विरोध में शिक्षक संघ शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेगा।