जागरण संवाददाता, गया : जिले
के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का ताला छह बजे खोलकर पढ़ाई शुरू करनी है। विद्यालयों का निरीक्षण प्रतिदिन हो रहा है। विद्यालय समय पर पहुंचकर नोट कम एप के माध्यम फोटो शिक्षा विभाग को भेजना है। विद्यालय में शिक्षक समय पर पहुंच रहे हैं या नहीं इसका जायजा लेने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा टीम बनाई गई है। जो उपस्थित नहीं रहते हैं उनका एक दिन का वेतन काटा जा रहा है। इसके बावजूद भी बगैर सूचना के गायब होने वाले शिक्षकों की संख्या कम नहीं रही है। शिक्षा विभाग के अनुसार दो से 16 मई तक विद्यालय निरीक्षण के दौरान 226 शिक्षक शिक्षिका बगैर सूचना के अनुपस्थित थे। उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश डीईओ दिया है।

