सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौनी में सोमवार को सुबह विद्यालय पहुंचने के फरमान से बौखलाएं शिक्षक ने टिफिन के दौरान खिचड़ी के लिए थाली मांगने पर वर्ग एक के महादलित छात्र की डंडे से पिटाई कर सिर फोड़ दिया है।
गंभीर रूप से जख्मी छात्र को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया है, जहां सिर फंटे छात्र को चार टांका लगा इलाज किया गया। वहीं इस संबंध में पीड़ति छात्र के माता ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौनी के वर्ग एक के छात्र अजीत कुमार नियमित दिन के अनुरूप विद्यालय गया हुआ था। दिन के करीब दस बजे के करीब विद्यालय में मध्याह्न भोजन के लिए टिफिन दिया गया। सभी बच्चों की तरह अजीत कुमार भी खिचड़ी खाने के लिए प्लेट की मांग किया। बतौर छात्र के माता अर्जुन राम की पत्नी ममता देवी ने बताया कि तो शिक्षक सदानंद गुप्ता ने उसके पुत्र को पिटाई कर सिर फोड़ दिया।
उसके बाद उसके बड़े पुत्र संजीत कुमार छोटे पुत्र को लहुलुहान हालत में लेकर घर आया। वो लोग घर पर नहीं थी। पड़ोसी लोगों ने छोटे पुत्र अजीत को लेकर विद्यालय गया तो वहां मौजूदा रसोईया व अन्य शिक्षकों ने किसी प्रकार के संज्ञान लेने के बजाय 112 पुलिस टीम को फोन कर घायल छात्र के चाचा को पकड़वा कर थाना भेजवा दिया।क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार से पुछे जाने पर बताया कि मामले की सूचना पर पुलिस टीम विद्यालय गई हुई थी। विद्यालय प्रबंधन ने एक युवक पर रसोईया के साथ अभद्र व्यवहार करने की बात कही थी। एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पीड़िता के द्वारा आवेदन के संबंध में बोले कि थाना पर पहुंच बताते हैं। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

