आमस | प्रखंड क्षेत्र में उमस भरी गर्मी के साथ नौतपा असर देखने को मिल रहा है। नौतपा शुरू होते ही बूढ़े बुजु तु के अलावे स्कूली बच्चे भी बीमार होने लगे हैं। सोमवार र को प्रोजेक्ट शिवबालक बालिका इंटर स्कूल में पढाई करते हुए 4 छात्रा और एक शिक्षिका की अचानक तबीयत बिगड़ गई। प्रिंसिपल बबलू अंसारी ने बताया की दसवीं की छात्रा गुड़िया कुमारी के शरीर में अचानक कंपन होने लगी। इसके बाद वह अचेत हो गई। इसी तरह सुमन की भी हालत बिगड़ गई और दस्त शुरू हो गया। पढाई करने के दरम्यान कुल चार छात्रा के साथ बीपीएससी शिक्षिका अंशु भी बीमार पड़ गई।

