Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, May 26, 2024

Primary ka master Bihar: एमडीएम में गिरी छिपकली, खाना खाने से 40 से अधिक बच्चे बीमार

 रफीगंज (औरंगाबाद). राजकीय मध्य


विद्यालय अरथुआ (हिंदी) में शुक्रवार को एनजीओ की ओर से बनाये गये मध्याह्न भोजन (एमडीएम) खाने से 40 बच्चे बीमार हो गये. खाने में छिपकली गिरी हुई थी. शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ से 10 बजे के बीच बच्चों को भोजन कराया गया. भोजन करने के कुछ ही देर बाद बच्चे पेट दर्द व कै-दस्त के शिकार हो गये. एक साथ दर्जनों बच्चों को उलटी के साथ पेट में दर्द होने लगा, जिससे अफरातफरी मच गयी. इसके बाद स्कूल में ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. इस दौरान चावल के वर्तन में मरी छिपकली मिली. इसके बाद अन्य बच्चों को भोजन देने से रोका गया.



इसकी सूचना कासमा थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने बीमार बच्चों को सीएचसी पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ संतन सिंह, एसडीपीओ अमित कुमार, सीओ भारतेंदु सिंह, बीडीओ उपेंद्र कुमार दास, डीइओ सुरेंद्र प्रसाद, बीइओ विनय शंकर दुबे सीएचसी पहुंचे और पीड़ित छात्रों से

मिलकर घटना की जानकारी ली. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सभी विद्यार्थी खतरे से बाहर हैं.

Primary ka master Bihar: एमडीएम में गिरी छिपकली, खाना खाने से 40 से अधिक बच्चे बीमार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link