भागलपुर : मध्याह्न भोजन बनाने के दौरान सिलिंडर फटा, रसोइया व दो शिक्षक झुलसे
नवगछिया (भागलपुर). दिन का खाना
तैयार करने के दौरान शुक्रवार को रंगरा चौक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मदरौनी में रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से रसोइया सहित दो शिक्षक बुरी तरह झुलस गये. घटना के बाद रसोइया सविता देवी, प्रभारी प्रधानाध्यापक इंद्रजीत कुमार और सहायक शिक्षक विपिन कुमार को गंभीर हालत में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक मदरौनी के रहने वाले हैं. जबकि, सहायक शिक्षक नवगछिया थाना क्षेत्र के महदत्तपुर निवासी हैं. स्कूल में एमडीएम के लिए रसोई गैस
का नया कनेक्शन लिया गया था. शुक्रवार को रसोइया चूल्हा जलाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वह नहीं जल रहा था. इसी दौरान पाइप लीक होने की वजह से गैस सिलिंडर के पास आग पकड़ लिया. आग की लपटें तेज हो गयी. यह देख रसोइया दौड़कर प्रभारी प्रधानाध्यापक को जानकारी दी.
प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक जल्दी से एक सूती बोरा को भिगा कर सिलिंडर का आग बुझाने गये. इसी दौरान सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. बताया गया कि रसोई घर की सभी खिड़कियां बंद थी, जिस कारण गैस रूम में ही जमा था, जो दुर्घटना का बड़ा कारण रहा. सिलिंडर ब्लास्ट करने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गये. घटना में स्कूल के छात्र-छात्राओं को कोई चोट नहीं आयी.