Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, May 25, 2024

Primary ka master Bihar: जिले में डीपीओ की बदजुबानी पर भड़के शिक्षक, बैठक का किया बहिष्कार

 Bihar : पूर्णिया. नैक परीक्षा को लेकर प्रशिक्षण के निमित्त प्रधानाध्यापक और कंप्यूटर शिक्षकों की बैठक में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब बीच बैठक में ही बीपीएससी पास शिक्षक को डीपीओ ने अपशब्द कह दिया. इसके बाद बैठक में हो-हंगामा शुरू हो गया. अधिकतर प्रधानाध्याक डीपीओ सर्व शिक्षा पर भड़क गये. शिक्षकों ने जमकर डीपीओ सर्व शिक्षा के बयान का जमकर प्रतिकार किया. डीपीओ की उपस्थिति में बैठक का बहिष्कार कर निकल गये. बाद में डीईओ शिवनाथ रजक दूसरी शिफ्ट की बैठक में उपस्थित हो बैठक की औपचारिकता को पूरा करवाया. बैठक की औपचारिकता तो पूरी हो गयी, पर डीपीओ के बयान पर अभी भी प्रधानाध्यापकों में गुस्सा शांत नहीं हुआ है. हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कहा जा रहा है कि डीपीओ ने प्रधानाध्यापकों को बाद में समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया हैं.


डीपीओ पर प्रधानाध्यापकों ने लगाया बदजुबानी का आरोप

डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान कौशल कुमार के द्वारा जिला स्कूल में यह बैठक बुलाई गई थी. बैठक में जिले के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शिरकत करने पहुंचे. इसी बीच बैठक में डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान कौशल कुमार ने कथित रूप से किसी शिक्षक को गदहा कह दिया. इसके बाद बैठक में शोर शराबा शुरू हो गया. अधिकतर प्रधानाध्यापक डीपीओ के वक्तव्य से उत्तेजित हो गये. इसके उपरांत आक्रोश में प्रधानाध्यापकों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. डीपीओ अपने कथन के संदर्भ में सफाई देते रहे, पर प्रधानाध्यापकों का आक्रोश कुछ भी कम नहीं हुआ. प्रधानाध्यापक डीपीओ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते रहे. शिक्षकों ने डीपीओ के कथन को अपने आत्मसम्मान के विरुद्ध बताया और एकजुट होकर डीपीओ की उपस्थिति में बैठक का बहिष्कार करने की बात पर अड़े रहे. दूसरी पाली की बैठक में खुद जिला शिक्षा पदाधिकारी को शामिल होना पड़ा. किसी तरह दूसरी पाली की बैठक में वस्तुविषय पर प्रशिक्षण दिया गया.



क्या बोले डीईओ

जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक बताते हैं कि पहली शिफ्ट की बैठक में हंगामा हुआ है. डीपीओ सर्व शिक्षा पर प्रधानाध्यापक भड़क गये थे, जिन्हें बाद में समझा-बुझा दिया गया है. इधर, आक्रोशित प्रधानाध्यापक बैठक में हंगामा होने के बाद से सोशल मीडिया पर बैठक का विडियो शेयर कर डीपीओ पर आत्मसम्मान पर ठोकर लगाने का आरोप लगा रहे हैं. इधर, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ नवरतन हाता पूर्णिया के प्रशाल में संगठन के पधाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई. इसमें कहा गया कि जिला संघ के प्रधान सचिव सत्येंद्रत्यें कुमार सुमन एवं संघ के पदाधिकारियों ने इस घटना की घोर निंदा की तथा सभी पदाधिकारी ने एक साथ निर्णय लिया कि भविष्य में ऐसी भाषाओं का प्रयोग किया जाता है तो पूर्णिया जिला के तमाम शिक्षक ऐसी बैठकों का बहिष्कार करेंगे. सुमन ने कहा कि एक तो शिक्षकों की छुट्टी में कटौती पहले से उन्हें आक्रोशित किए हुए थी, ऊपर से अवकाश के दिन भी बैठक आयोजित कर शिक्षकों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है.

Primary ka master Bihar: जिले में डीपीओ की बदजुबानी पर भड़के शिक्षक, बैठक का किया बहिष्कार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link