संसू, जागरण शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र के एक उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक द्वारा दसवीं की छात्रा को परफ्यूम देने का मामला उजागर हुआ है। मामले को लेकर छात्रा के स्वजन ने एसएसपी, डीएम एवं कमिश्नर को मेल द्वारा शिकायत दर्ज कराई है। डीएम, कमिश्नर, एवं एसएसपी को भेजे मेल में बताया कि उनकी दसवीं की छात्रा है। बीते 20 जुलाई को शनिवार को दिन छात्रा जब अपने घर
गई तो उनके बैग में परफ्यूम की बोतल मिली। स्वजनों ने पूछा तो छात्र द्वारा बताया गया कि विद्यालय के सहायक शिक्षक द्वारा वह परफ्यूम दिया गया है। शिक्षक द्वारा हमें कहा गया कि परफ्यूम तुम अपने पास रखना और तुम अपने सभी दोस्तों को परफ्यूम लगाने बोलना। क्या एक शिक्षक को परफ्यूम देना न्याय उचित है। छात्र के स्वजन ने उक्त
शिक्षक पर कार्रवाई करने की वरीय पदाधिकारी से गुहार लगाई है है। @

