Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, July 24, 2024

बीईओ की कारगुजारी से स्कूल में बढ़ी अध्यापकों के बीच रार, विवाद खत्म न होने से व्यवस्था हो रही प्रभावित

 भर्दैया टने (सुलतानपुर) खंड शिक्षाधिकारी की बही कारगुजारी से बालमपुर जूनियर स हाईस्कूल में अध्यापकों के बीच रार ए। कम होने का नाम नहीं ले रही है। क्यों यहां तैनात सहायक अध्यापक से संगीता सरोज के साथ दुर्व्यवहार व एमडीएम में घपले के आरोप में छ राजकुमार तिवारी को तत्कालीन ना बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने निलंबित क कर दिया था। प्रकरण में लंभुआ वे खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) - अजय सिंह को जांच अधिकारी 5 बनाया गया। जांच रिपोर्ट आने पर ■ पखवारे भर पहले राजकुमार की बहाली बीएसए ने कर दी, उन्होंने - चार्ज ले लिया। सहायक अध्यापक गनेश प्रसाद ने उनको केवल बहाली की ज्वाइनिंग कराई, इंचार्ज का चार्ज नहीं दिया। इससे दोनों एक दूसरे की शिकायत अधिकारियों से कर रहे हैं। शिक्षकों की इस रार में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। खंड शिक्षाधिकारी मामलों की जांच व पूछताछ कर रहे हैं।



चार अध्यापकों में तीन इंचार्ज बालमपुर जूनियर हाई स्कूल में गनेश प्रसाद, अजय सिंह और राजकुमार तिवारी, तीनों इंचार्ज रह चुके हैं। सीनियर अध्यापक


प्रकरण की हो रही जांच खंड शिक्षाधिकारी उदयराज मौर्य ने बताया कि बालमपुर स्कूल में दोनों अध्यापकों की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर सीनियर को इंचार्ज का प्रभार दिया जाएगा। शौचालय निष्प्रयोज्य हुआ था, फिर भी प्रकरण की जांच कराई जा रही है।


राजकुमार के निलंबन पर पहले सहायक अध्यापक अजय सिंह को इंचार्ज बनाया गया। उन्होंने कार्यभार लेने से इन्कार किया तो गनेश को इंचार्ज बनाया गया। वहीं, सहायक अध्यापिका संगीता सरोज का राजकुमार तिवारी से विवाद है, जिनकी शिकायत पर राजकुमार निलंबित हुए । चारों अध्यापकों में विवाद के बाद भी अधिकारी इनको अलग स्कूलों में नहीं भेज रहे हैं। इससे व्यवस्था व शिक्षण कार्य पर असर पड़ रहा है

बीईओ की कारगुजारी से स्कूल में बढ़ी अध्यापकों के बीच रार, विवाद खत्म न होने से व्यवस्था हो रही प्रभावित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link