गया : जिले के 24 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कार्यरत वार्डन सह शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका, लेखापाल सह सहायक का चयन बिहार लोक सेवा आयोग से अध्यापक पद पर हो गया । जिसके कारण 81 पद रिक्त हो जाने से बालिकाओं की पढ़ाई बाधित होने लगी । उक्त रिक्त पदों की भरपाई करने के लिए संविदा पर नियुक्त करने का आदेश राज्य स्तर से जारी की गई थी। उसके बाद समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा 63 शिक्षिका सहित अन्य कर्मचारियों का चयन किया गया। डीपीओ दुर्गा यादव ने बताया कि चयनित अभ्यार्थियों को 29 जुलाई तक आवंटित कस्तूरबा में योगदान कराने के लिए संबंधित बीईओ को निर्देशित किया गया है। (जासं)

