30 से 40 मिनट का शैक्षणिक सत्र प्रतिदिन होंगे आयोजित
जागरण संवाददाता, पटना जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा चार से आठवीं तक के बच्चों को अब वर्ग की पढ़ाई के अतिरिक्त माइंड स्पार्क एजुकेशनल एप के जरिए पढ़ाया जाएगा। इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा और बच्चे कंप्यूटर या लैपटाप के माध्यम से पढ़ाया करेंगे। विद्यार्थियों को हिंदी, गणित तथा अंग्रेजी विषय का छह सेशन प्रत्येक सप्ताह पूरा कराया जाएगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद और एजुकेशनल इनिशिएटिव प्रा. लिमिटेड ने सर्वप्रथम इसकी शुरूआत पटना जिले के 35 स्कूलों से की है। इसका नाम माइंड स्पार्क कार्यक्रम रखा गया है। यह व्यवस्था उन्हीं स्कूलों में की गई है, जहां
आइसीटी लैब की व्यवस्था है। माइंड स्पार्क कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बच्चों को 30 से 40 मिनट का शैक्षणिक सेशन प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा। जिसमें विषय के शिक्षक और कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भी मौजूद रहेंगे।
प्रत्येक स्कूल को मिलेंगे आठ से 10 कंप्यूटर एजुकेशन एप से पढ़ाई
करने में विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्कूलों में आठ से 10 कंप्यूटर की व्यवस्था की गई है। चयनित स्कूलों की ओर से कंपनी को शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराई गई है। सभी शिक्षकों को एप पर अपना लाग-इन आइडी और पासवार्ड होगा।
स्कूलों को मिले किट से शिक्षक नहीं पढ़ाएंगे तो होगी कार्रवाई
जासं, पटना: कक्षा एक से पांच में फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) किट और कक्षा छह से 12 वीं में लर्निंग इन्हेंसमेंट प्रोग्राम (एलईपी) किट से पढ़ना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार एफएलएन किट कक्षा एक से पांच तक बच्चों को दिया जाता है। डीईओ संजय कुमार ने बताया कि 80 प्रतिशत किट जिले के स्कूलों को उपलब्ध करा दिया गया है। जुलाई माह में शत प्रतिशत किट स्कूलों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

