जागरण संवाददाता, पटना : बीपीएससी की तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा सोमवार को संपन्न हो गई। इसके माध्यम से प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 87 हजार 774 पदों पर नियुक्ति होनी है। चार दिनों में 57 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार किए गए हैं। कई चिह्नित अभ्यर्थियों की सत्यता की जांच की जा रही है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि कदाचार के मामले में गिरफ्तार अभ्यर्थी आयोग की आगामी परीक्षाओं में शामिल नहीं होंगे। तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक हुई। अंतिम दिन पटना व बेगूसराय से एक-एक फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार किए गए हैं।

