Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, July 19, 2024

Bihar news: ग्रामीण डाक सेवक की बिहार में 2558 पदों पर होगी नियुक्ति

 

जागरण संवाददाता, पटना भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की बंपर नियुक्ति निकाली है। इसके तहत देशभर में 44 हजार से अधिक तथा बिहार में 2558 पदों पर नियुक्ति की जानी है। डाक विभाग की अधिसूचना के अनुसार बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित 23 राज्यों में नियुक्ति होनी है। इसमें ब्रांच पोस्ट मास्टर, सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक का पद भी शामिल है। इसमें नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी डाक विभाग की वेबसाइट



पर जाकर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए निर्धारित योग्यता 10वीं पास है। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी डाक विभाग के वेबसाइटindiapostgdsonline.go v.in पर जाकर प्राप्त कर सकते है। बिहार डाक सर्किल में होने वाली 2558 पदों पर नियुक्ति में सामान्य वर्ग के 1067 पद हैं। इसके अतिरिक्त 725 ओबीसी, 371 एससी, 117 एसटी, 220 ईडब्ल्यूएस, 25, पीडब्ल्यूडी-ए, 18 पीडब्ल्यूडी- बी, और 15 पीडब्ल्यूडी-सी के पद हैं। @pky

Bihar news: ग्रामीण डाक सेवक की बिहार में 2558 पदों पर होगी नियुक्ति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link