Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, July 19, 2024

Bihar news: गायघाट में स्कूल की लैब में केमिकल की बोतल ब्लास्ट, शिक्षक समेत सात झुलसे, एक गंभीर

 मुजफ्फरपुर) : थाना क्षेत्र के मैठी बहादुरपुर गांव स्थित डा. एमएल दास एकेडमी स्कूल की प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल के दौरान हाइड्रोक्लोराइड केमिकल की बोतल ब्लास्ट कर गई। इससे शिक्षक समेत सात बच्चे झुलस गए। एक छात्र की हालत गंभीर है।



आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं लैब में केमिकल रीड कर ट्रैफिक लाइट की पढ़ाई कर रहे थे। इसी बीच केमिकल की बोतल से रिसाव होने लगा। एक छात्र ने रिसाव बंद करने का प्रयास किया। प्रेशर से बोतल का ढक्कन ब्लास्ट कर गया। साइंस टीचर भरत कुमार समेत सात बच्चे झुलस गए। आठवीं का छात्र ऋषि नंदन चौधरी




गंभीर रूप से घायल है। ऋषि नंदन के बड़े भाई कृष्ण नंदन ने बताया कि शिक्षक के मोबाइल से पिता को फोन किया। पिता बखरी निवासी रामसागर


चौधरी अपनी कार से घायलों को शहर के निजी अस्पताल ले गए। घायल बच्चों में आठवीं के ऋषि नंदन चौधरी, आयुष राज, शिवम कुमार, आशुतोष कुमार, नीतू कुमारी व आदर्श कुमार शामिल है। बच्चों का आरोप है कि लैब में किसी प्रकार की सुरक्षा सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है। बिना सेफ्टी जैकेट व ग्लव्स के पढ़ाया जाता है। घटना के बाद आधे घंटे तक स्कूल में पीड़ा से तड़प रहे थे, लेकिन प्रबंधन की और से कोई सहायता नहीं मिली। घटना के बाद शिक्षक वहां से फरार हो गए। प्राचार्य रजनीश मिश्रा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने घटना को गंभीरता से लिया गया है। किस स्तर पर चूक हुई, जांच होगी।

Bihar news: गायघाट में स्कूल की लैब में केमिकल की बोतल ब्लास्ट, शिक्षक समेत सात झुलसे, एक गंभीर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link