Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, July 19, 2024

Bihar news: ईडब्ल्यूएस का गलत लाभ लिये शिक्षकों की सूची मांगी

 भागलपुर, वरीय संवाददाता। अब शिक्षा विभाग की ओर से बीपीएससी से बहाल शिक्षकों की फाइल विषयवार संधारित की जाएगी। दरअसल, बीपीएससी के दोनों चरणों में बहाल होकर जिले में पदस्थ शिक्षकों के मामले में लगातार गड़बड़ी उजागर हो रही है। कभी कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में तो कभी सीटेट में 60 प्रतिशत से कम नंबर के मामले में। अब एक और नई गड़बड़ी उजागर हुई है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडब्ल्यूएस कोटे का गलत फायदा उठाकर बहाल इतिहास विषय के शिक्षकों की सूची



विभाग ने मांगी है। प्रमाण पत्र की जांच में यह जानकारी सामने आई है कि कई अभ्यर्थी ऐसे थे, जो ईडब्ल्यूएस कोटे का गलत उपयोग कर शिक्षक बने हैं। वह इस कोटे के लाभ की अर्हता नहीं रखते हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि विभाग की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में बहाल हुए इतिहास के शिक्षकों की सूची मांगी गई है। इसमें बीपीएससी शिक्षक भर्ती के पहले और दूसरे दोनों चरणों के शिक्षक शामिल हैं। डीपीओ ने बताया कि एक-दो दिन में विभाग को सूची भेज दी जाएगी।

Bihar news: ईडब्ल्यूएस का गलत लाभ लिये शिक्षकों की सूची मांगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link