संवाददाता, पटना
राज्य के सरकारी स्कूलों में स्थानांतरण, पदस्थापना, अनुकंपा, ■ अवकाश और शिक्षा संवर्ग की नीति तय करने गठित उच्चस्तरीय समिति सक्षमता परीक्षा पास कर चुके शिक्षकों की काउंसलिंग से पहले अपनी सिफारिश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को सौंप देगी. सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग संबंधित मसलों - पर तैयार की जा रही नीतियों के में ड्राफ्ट को फाइनल टच देने जा रहा है. न गुरुवार को भी शिक्षा विभाग के शीर्ष ' अफसरों ने इस पर विचार मंथन किया. र दरअसल सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके शिक्षकों की काउंसलिंग के बाद नयी पदस्थापना की जानी है
वजह है कि शिक्षा विभाग चाहता है कि पदस्थापना पॉलिसी हर हाल में जल्दी ही जारी कर दी जाये, ताकि संबंधित मामलों में स्पष्टता आ सके. विशिष्ट शिक्षकों के रूप में उन्हें नयी पदस्थापना दी जा सके. इधर, शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में गठित निदेशकों की समिति ने अनुकंपा नीति को फाइनल टच दे दिया है. नीति में अनुकंपा नियुक्ति का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ी राहत दी जा रही है. इसी तरह सरकारी स्कूलों की अवकाश तालिका की विसंगतियों को दूर कर दिया गया है. इधर, शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की वरीयता उनके नये योगदान से तय होगी.

