शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के - निर्देश पर पूरे बिहार के शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी - 25 जून से शुरू हो गयी है। अधिकांश शिक्षक अपनी उपस्थिति इ शिक्षा कोष एप के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज कर रहे है। 25 जून से ऑनलाइन हाजिरी के बनने - के 25 दिन बाद भी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय उबधी - के शिक्षकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ - रहा है। उनके विद्यालय पर विद्यालय का लोकेशन नही दिखाकर एक किमी दूर बाबूराम दास के उबधी मठ पर - नेटवर्क दिखाता है। विद्यालय में नेटवर्क नहीं मिलने से - शिक्षा को एप ही नहीं खुल रहा है। बहुत प्रयास करने - के बाद जब ऐप खुल भी रहा है तो विद्यालय का लोकेशन आठ सौ मीटर दूर दिखाता है तब स्कूल इन
और स्कूल आउट का समय नहीं लेता है। नतीजतन
विद्यालय में पदस्थापित 7 शिक्षक व 5 महिला शिक्षकों
को विद्यालय आने व जाने के पहले एक किमी दूर मठ
जाकर हाजिरी दर्ज करते है। प्रधानाध्यापक उमेश यादव
ने बताया कि विभाग को सूचित कर दिया गया है।

