Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, July 30, 2024

Bihar teachers news: एप पर छात्रों की प्रोफाइल इंट्री कम करने पर प्राचार्य से जवाब-तलब

 गया, निज प्रतिनिधि। सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे सभी बच्चों का प्रोफाइल ऑनलाइन ई-शिक्षा कोष पर इंट्री करना है। पिछले दो माह पहले से इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग गंभीर है। विभिन्न माध्यमों से लगातार सभी स्कूलों को ई-शिक्षा कोष एप पर छात्रों के प्रोफाइल इंट्री करने को कहा जा रहा है। बावजूद कई विद्यालय इसमें पीछे रह गए।





इंट्री का काम पूरा नहीं करने और संतोषजनक करने वाले जिले के नौ प्राचार्यों से जवाव-तलब किया गया है। तय समय सीमा के अंदर संतोजनक जवाब नहीं देने जुलाई माह का वेतन या मानदेय पर रोक लगा दी जाएगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रा. शि व सर्व शिक्षा अभियान) असगर आलम खां ने बताया कि ई-शिक्षा कोष एप पर स्टूडेंट प्रोफाइल इण्ट्री अधूरी रहने व प्रगति संतोषजनक रहने को लेकर जिले के मानपुर, नगर, आमस, मोहनपुर, डुमरिया व खिजरसराय प्रखंड के नौ प्राचार्य से स्पष्टीकरण किया



गया है। बताया कि मानपुर के उच्च विद्यालय मानपुर, नगर प्रखंड के उच्च विद्यालय कुजापी, खिजरसराय के आदर्श उच्च विद्यालय खुदई, नगर प्रखंड के उवि चाकंद, नगर निगम क्षेत्र के प्लस टू टी मॉडल उच्च विद्यालय आमस के अनुग्रह नारायण सहदेव प्लस टू उच्च विद्यालय, सुग्गी, मोहनपुर के उच्च विद्यालय, खिजरसराय के यशवंत उच्च माध्यमिक विद्यालय और व डुमरिया के जनता उच्च विद्यालय के प्राचार्य या प्रभारी प्रधानाध्याप से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीपीओ ने बताया कि समीक्षा के क्रम में पाया गया कि उपरोक्त नौ विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के प्रोफाइल इंट्री का काम अधूरा है।


लक्ष्य से काफी पीछे है। मनमानी और काम में लापरवाही को लेकर उक्त विद्यालय के प्राचार्य को 24 घंटे के अंदर लिखित रूप से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब नहीं देन या


संतोषजनक नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ई-शिक्षा कोष एप पर छात्रों के प्रोफाइल इंट्री को लेकर जिला कार्यालय से मोबाइल, सोशल मीडिया, व्हाट्सअप, वर्चुअल मीटिंग व वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सभी को समय पर काम पूरा करने को निर्देश दिया गया। बावजूद यह स्थिति रही। हालांकि जिले भर की स्थिति अच्छी है।

Bihar teachers news: एप पर छात्रों की प्रोफाइल इंट्री कम करने पर प्राचार्य से जवाब-तलब Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link