पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। शिक्षकों के पदस्थापन और स्थानांतरण को लेकर राज्य के स्कूलों को पांच श्रेणियों में बांटने की कसौटी तय कर दी गयी है। इसमें इसमें यह तय किया गया है कि किन श्रेणियों में कौन-कौन से स्कूल होंगे। इसको लेकर गठित कमेटी के प्रस्ताव में इसका निर्धारण किया गया है। जल्द ही इसपर विभाग अंतिम फैसला लेकर जिलों को दिशा-निर्देश जारी करेगा। इसी आधार पर जिलों के द्वारा की स्कूलों को पांच अगल-अलग श्रेणियों में बांटा जाएगा। स्कूलों की कसौटी तय होने के साथ ही पदस्थापन की प्रक्रिया के तेजी से बढ़ने के आसार हैं।
विभाग के सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने यह तय किया गया है कि नगर निकाय के समीप के स्कूलों को अर्द्धशहरी की श्रेणी में रखा जाएगा। वहीं, राज्य के सभी नगर निकायों में स्थापित स्कूल शहरी की श्रेणी में आएंगे। इसके अलावा अन्य श्रेणियों को लेकर भी नियम बने हैं।
विभाग की तैयारी है कि स्कूलों को शहरी, अर्द्धशहरी, ग्रामीण, पहाड़ी और दियारा (नदी क्षेत्र) की श्रेणी में रखा जाएगा। इसी के साथ भी यह तय किया जा रहा है कि किस श्रेणी के स्कूलों में किन शिक्षकों का पदस्थापन और स्थानांतरण किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार कमेटी ने यह भी तय किया है कि 40 साल और इससे कम उम्र के शिक्षकों को दूर-दराज के अर्थात पहाड़ी और नदी क्षेत्र की श्रेणी
के स्कूलों में पदस्थापित किया जाएगा। वहीं, इससे अधिक उम्र के शिक्षकों, महिलाओं और बीमारी से ग्रस्त शिक्षक के पदस्थापन और स्थानांतरण में इसका ख्याल रखा जाएगा कि उन्हें वैसे स्कूल दिये जायें, जहां आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो। इसको लेकर शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन को लेकर पूर्व से बनी नियमावली में संशोधन भी किया जाएगा।