सोनभद्र संवाददाता बिस्फी
प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय भैरवा की शिक्षिका ममता कुमारी विद्यालय प्रधान के अमर्यादित व्यवहार के कारण अचानक शिक्षण कार्य करने के दौरान विद्यालय में ही बेहोश हो गिर गई। विद्यालय के शिक्षकों ने इलाज हेतु उन्हें उठाकर तत्काल प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि भीषण गर्मी व मानसिक दवाब के कारण वो बेहोश हुई है। जल्द ही वो ठीक हो जाएगी। विद्यालय के शिक्षकों ने इसकी जानकारी उनके स्वजनों को दे दी है। बीपीएससी कोटि की शिक्षिका ममता कुमारी सुपौल जिले की बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षिका अपने निर्धारित समय से विद्यालय पहुंच अपने पठन-पाठन कार्य में लग गई। उसी
समय प्रशिक्षण में रहे विद्यालय प्रधान सुनील यादव का फोन उन्हें आया और फोन पर ही उसे किसी बात को बहस हुई और उसे काफी फटकार लगायी गयी। इस बात को शिक्षिका सहन नही कर पाई और शिक्षण कार्य के दौरान ही वो बेहोश हो गिर गई। बताया जा रहा है कि कनीय रहते हुए भी वो विद्यालय के प्रभारी बने हुए हैं। इस संदर्भ में और उनकी अनुशासनहीनता, स्वैच्छाचारिता तथा कर्तव्यहीनता को लेकर विभागीय कार्रवाई हेतु बीईओ के द्वारा भी उनके विरुद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा गया है।