धोरैया (बांका) संवाद सूत्र । प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेलडीहा के शिक्षकों की गतिविधि को लेकर गुरुवार को दर्जनों ग्रामीण शिक्षकों के मनमानी को लेकर कई सवाल खड़ा कर दिए। जिसमें विद्यालय में अध्यनरत बच्चों की उपस्थिति काफी कम रहने, शिक्षकों के समय से विद्यालय नहीं पहुंचने सहित विद्यालय से मिलने वाले सुविधा से महफूज रहने को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर किया।
वहीं ग्रामीण सदन सिंह, हरेंद्र सिंह, नीपु सिंह, प्रदीप सिंह, रणजीत सिंह, सुधांशु मिश्रा, चंदन सिंह, मनोज मिश्रा, प्रियतोस सिंह, राजेंद्र सिंह, आकाश सिंह सहित ने बताया कि विद्यालय की स्थिति का चरमरा गई है। विद्यालय में शिक्षक समय से नहीं पहुंचते है और विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी नहीं बनाई जाती है। साथ ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एमडीएम भी नहीं दिया जाता है। जिसको लेकर ग्रामीण की ओर से धोरैया बीईओ अमोद कुमार से बात कर विद्यालय के गतिविधि की जानकारी दी। । साथ ही ग्रामीणों ने बीईओ को जानकारी देते हुए कहा की विद्यालय की गतिविधियों में सुधार करवाया जाए। अन्यथा विद्यालय के रवैये को लेकर आंदोलन करने को हम विवश होंगे।
वही बीईओ ने ग्रामीणों से शिक्षकों के मनमानी को लेकर आवेदन दिए जाने की बात कही। साथ ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द इस
मामले में सुधार नहीं किया गया तो जल्द ही ग्रामीण वरीय अधिकारियों को सूचना देंगे। साथ पूरा गांव बैठक कर आंदोलन करने का निर्णय लिया जायेगा। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इस मामले में ग्रामीणों ने जांच कर कारवाई करने की मांग की है।