बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य के प्राथमिक शिक्षा सह मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने गुरूवार को इटाढ़ी प्रखंड में दिवान के बड़ा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के आइसीटी लैब,
प्रयोगशाला, पुस्तकालय से लेकर बच्चों के बैठने की व्यवस्था का गहन निरीक्षण किये। इसके अलावा उन्होंने मध्याहन भोजन की गुणवत्ता को जांचा व परखा। वहीं पुस्तकालय और अन्य कमरों में पर्याप्त लाइटें व पंखे लगाने का निर्देश दिये। इस दौरान स्कूल में
चारों तरफ फैली गंदगी को देखकर प्रिंसिपल पर भड़क गये। जिसपर निदेशक ने प्रिंसिपल को खूब खरी-खोटी सुनाई। साथ ही नियमित साफ-सफाई का आदेश दिया। मौके पर डीपीओ नाजिश अली, डीपीएम विजय प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।