पटना। बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने स्कूली बच्चों के लिए बैग खरीद की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्कूली बैग और ज्योमेट्री बॉक्स की वास्तविक कीमत से पांच गुना से अधिक कीमत देकर गड़बड़ी की गई है। इसमें अधिकारियों और आपूर्तिकर्ताओं की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है।