Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 27, 2024

यूपी में कनिष्ठ लिपिक के 2702 पदों पर होगी भर्ती जॉब्स

 यूपी में कनिष्ठ लिपिक के 2702 पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कनिष्ठ सहायक के 2702 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसमें संशोधन 29 जनवरी तक हो सकेगा। सचिव अवनीश सक्सेना ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर दी।



इसके आवेदन वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर लिए जाएंगे। आवेदन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2023) वाले पात्र होंगे। सामान्य चयन के 2568, विशेष चयन के 134 पद हैं। शिक्षा परिषद यूपी की इंटर परीक्षा या सरकार द्वारा समकक्ष 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। हिंदी, अंग्रेजी टाइपिंग में क्रमश: 25/30 शब्द प्रति मिनट, कंप्यूटर में ट्रिपल सी या समकक्ष प्रमाण पत्र होना चाहिए। चयन लिखित और टाइपिंग टेस्ट से होगा। सभी वर्गों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है। आवेदन के बाद शार्टलिस्ट होने वाले अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा का शुल्क अलग से लिया जाएगा। भर्ती परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम बाद में जारी होगा।

यूपी में कनिष्ठ लिपिक के 2702 पदों पर होगी भर्ती जॉब्स Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link