Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 19, 2024

कार्रवाई: फर्जी प्रमाण पत्र मिलने पर शिक्षिका बर्खास्त

 महराजगंज, । बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता ने फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रही सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पड़री बुजुर्ग में तैनात सहायक अध्यापिका सुमन यादव को बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई शिकायत के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर हुई है। बीएसए ने बीईओ सदर को बर्खास्त शिक्षिका पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।



बीएसए ने बताया कि शिक्षिका सुमन यादव के खिलाफ कूटरचित ढंग से नियुक्ति कराने की शिकायत मिली थी। आरोप था कि शिक्षिका जिस अनुक्रमांक वाले टीईटी प्रमाण पत्र लगाई है, उस रोल नंबर पर ऊषा सैनी का नाम है और वह अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं है।


जांच में शिकायत सही मिलने पर शिक्षिका को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का आदेश जारी हुआ था। जांच रिपोर्ट के आधार पर उसे बर्खास्त कर दिया गया।


कूड़ाघाट-गोरखपुर की रहने वाली है बर्खास्त शिक्षिकाः फर्जी प्रमाण पत्र मिलने पर नौकरी नौकरी से बर्खास्त शिक्षिका सुमन यादव मदन मोहन

मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज रोड कूड़ाघाट गोरखपुर की रहने वाली है। बेसिक शिक्षा विभाग में उसकी नियुक्ति 19 मई 2016 को मिठौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय विजयनगर बेलभरिया में हुई थी। स्थानांतरण के बाद उसकी तैनाती पड़री बुजुर्ग विद्यालय में कर दी गई।


सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पड़री बुजुर्ग में तैनात सहायक अध्यापिका सुमन यादव की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा की शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही मिलने पर जांच रिपोर्ट के आधार पर बर्खास्त कर दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई है।

- श्रवण कुमार गुप्ता, बीएसए

कार्रवाई: फर्जी प्रमाण पत्र मिलने पर शिक्षिका बर्खास्त Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link