Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 27, 2024

प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी, इन जिलों में घना कोहरा छाने के आसार

 लखनऊ। प्रदेश में बुधवार से मौसम दोबारा करवट लेगा। तराई इलाकों में कोहरे का घनापन बढ़ने के साथ ही पश्चिमी यूपी समेत अन्य इलाकों में भी कोहरे का असर दिखेगा। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए 20 से ज्यादा जिलों के कई क्षेत्रों में घने कोहरे की चेतावनी जारी किया है। मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में पछुआ हवाएं चलीं और धूप खिली रही। शाम को हवा में ठिठुरन महसूस हुई।


आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बुधवार से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धीरे- धीरे दिन के तापमान में हल्की गिरावट आएगी।



वहीं अगले कुछ दिनों में रात के

पारे में भी क्रमशः 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। मंगलवार को उरई में सर्वाधिक 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।



यहां घना कोहरा छाने के आसार


मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के तराई इलाकों कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर समेत देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।

प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी, इन जिलों में घना कोहरा छाने के आसार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link