Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 19, 2024

नैट परीक्षा के लिए अधिकारियों का विद्यालयवार रोस्टर हुआ जारी

 कानपुर देहात। जिले के परिषदीय स्कूलों में 25 व 26 नवंबर को होने वाली निपुण असेसमेंट परीक्षा की पारदिर्शता को लेकर जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी विद्यालयवार आवंटित की है। रोस्टर के अनुसार प्रत्येक अधिकारी को दो-दो विद्यालय आवंटित किए गए हैं। परीक्षा के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन्स


एआरपी) को 10-10 विद्यालय आवंटित किए गए हैं। जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर यह रोस्टर तैयार किया गया है ताकि एक ही विद्यालय में जनपद के अधिकारियों के निरीक्षण में दोहराव ना हो। कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बच्चों



की परीक्षा 25 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं, कक्षा चार से आठ तक के छात्रों की परीक्षा 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि यह परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से कराई जा रही है।


बच्चों द्वारा भरी गई ओएमआर शीट को उसी दिन विद्यालय के शिक्षक विभाग द्वारा जारी परख एप के माध्यम से स्कैन कर अपलोड करेंगे। परख एप के प्रयोग से उत्तर


पुस्तिकाओं को जांचने के कार्य में शिक्षकों की लगने वाली ऊर्जा में बचत होगी और तत्काल परिणाम प्राप्त हो जाएगा। शिक्षकों को एप डाउनलोड कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश हैं कि उनके विद्यालय के सभी बच्चे एप में प्रदर्शित हो रहे हो।


यदि कम या ज्यादा बच्चे हैं तो विभाग द्वारा शिक्षकों की तकनीकी सहायता के लिए स्थापित विद्या समीक्षा केंद्र पर अपनी समस्या को बता कर उसका निस्तारण कराया जा सकता है।

नैट परीक्षा के लिए अधिकारियों का विद्यालयवार रोस्टर हुआ जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link