Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, November 17, 2024

Primary ka master: निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 188 शिक्षक और शिक्षामित्र

 


बलिया। प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किए गए निरीक्षण में 188 शिक्षक और शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने इनका एक दिन का वेतन काट दिया है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।



80 सहायक अध्यापक, 75 शिक्षामित्र, 14 प्रधानाध्यापक, 18 अनुदेशक व एक चपरासी मिले। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से हो रहे निरीक्षण में 188 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित मिले।


तीन स्कूलों के सभी कर्मचारियों का काटा वेतन : बीएसए के हवाले से डीसी सौरभ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान शिक्षा क्षेत्र बेलहरी का प्रावि पियरौटा पश्चिमी, दुबहड़ का प्रावि छाता नं. 1 तथा बेरूआरबारी का प्रावि जानपुर स्कूल बंद पाया गया। संबंधित विद्यालयों में कार्यरत समस्त कार्मिकों के वेतन/मानदेय की कटौती की गई है। जवाब के साथ 18 नवंबर को अपरान्ह 03:00 बजे बीएसए कार्यालय में सुनवाई के लिए उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

Primary ka master: निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 188 शिक्षक और शिक्षामित्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link