Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 9, 2025

10 साल तक सक्रिय पेशेवर बन सकेंगे कुलपति

 नई दिल्लीः विश्वविद्यालयों सहित देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर जैसे पदों पर भर्ती से जुड़े नियमों में बदलाव के साथ ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति से जुड़े नियमों में भी बड़ा बदलाव किया है। कुलपति के लिए अब 10 साल का शिक्षण अनुभव अनिवार्य नहीं होगा। इसे लचीला बनाते हुए इसके लिए अब शिक्षण कार्य के साथ शोध, शैक्षणिक संस्थान, उद्योग व लोक प्रशासक आदि क्षेत्रों में भी 10 साल का अनुभव रखने वाले लोग इसके पात्र होंगे। अब तक कुलपति पद पर नियुक्ति के लिए 10 साल




का शिक्षण अनुभव जरूरी था। यूजीसी के मुताबिक इस बदलाव के लागू होने के बाद देशभर के विश्वविद्यालयों को अब दूरदर्शी और नेतृत्व क्षमता वाले कुलपति मिल सकेंगे। फिलहाल यूजीसी ने इन बदलावों से जुड़ा मसौदा जारी कर विश्वविद्यालयों और देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों से राय मांगी है। आयोग ने इसके साथ ही कुलपति के चयन से जुड़ी सर्च कमेटी में बदलाव की भी सिफारिश की है। इसमें यूजीसी के प्रतिनिधि भी अब अनिवार्य रूप से शामिल




होंगे। कुलपति को एक संस्थान में अधिकतम दो कार्यकाल ही मिलेगा, जो पांच-पांच साल का होगा। हालांकि, इस पद पर उन्हें सिर्फ 70 साल की उम्र तक ही तैनाती दी जाएगी। इस दौरान जो पहले समाप्त हो जाएगा, वह माना जाएगा। यूजीसी ने मसौदे में प्रस्ताव किया है यदि नए नियमों के तहत किसी भी संस्थान में कुलपति की तैनाती नहीं दी जाएगी, तो उसे शून्य घोषित माना जाएगा।




यूजीसी ने विश्वविद्यालय सहित उच्च शिक्षण संस्थानों में बगैर पीएचडी व नेट के सिर्फ मास्टर डिग्री करने वालों को भी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति देने की सिफारिश की है। इनमें एमई और एमटेक जैसी डिग्री हासिल करने वाले छात्र शामिल होंगे। यूजीसी ने छह जनवरी को जारी भर्ती नियमों से जुड़े इसको लेकर पांच फरवरी तक सुझाव देने को कहा है।



दो साल में पांच लाख लोगों को एआइ का प्रशिक्षण


नई दिल्ली: दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के तेज गति से प्रसार को देखते हुए भारत में सभी सेक्टर में एआइ के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सरकार सक्रिय हो गई है। इस


दिशा में अगले दो साल में पांच लाख लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इंडिया एआइ मिशन के तहत 1000 एआइ स्टार्टअप को भी सभी प्रकार की मदद दी जाएगी

10 साल तक सक्रिय पेशेवर बन सकेंगे कुलपति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link